बिहटा, 21 फरवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए BCA) से मान्यता प्राप्त 28वी शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में बुधवार को खेले गए मैच में कमला नेहरू क्रिकेट क्लब ने बिहटा की टीम को 46 रन से हरा अगले दौर में प्रवेश किया।
कमला नेहरू क्लब के सहज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट कमिटि के सदस्य आशुतोष कुमार के द्वारा दिया गया।
कमला नेहरू क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। कप्तान इंद्रजीत ने 75 रन एवं सहज ने 64, विक्की ने 22 रन बनाए। बिहटा के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 3, नंदन और आशुतोष ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहटा की टीम 140 रन पर सिमट गई। बिहटा की तरफ से चिकू ने 39 रन, हिमांशु ने 28, सुधांशु ने 14 रन बनाए। कमला नेहरू की ओर से गेंदबाजी में सहज ने 3, राहुल 2 विकेट चटकाए। कल का मैच YMCC पटना बनाम let N.K CC Ara के बीच खेला जाएगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)