हाजीपुर, 10 फरवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में खेली जा रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में विजय स्पोर्ट्स क्लब ने सूरजदेव फाउंडेशन को 98 रनों से हराया।
टॉस जीतकर सूरजदेव फाऊंडेशन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजय स्पोर्ट्स ने 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसने अभिषेक के 60 और कप्तान विजय ने 57 रन का योगदान दिया। उनके अलावा नटवर के 15 और प्रांशु ने भी 12 रन जोड़े। सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से राहुल ने 3 विकेट तथा अभिजीत और अभिषेक ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन महज 99 रनो पर ऑल आउट हो गई जिसमे आदित्य ने 30 तथा पीयूष के 15 और सिद्धांत के 10 के अलावा कोई बल्लेबाज़ दहाई का आकरा भी पार नही कर पाया। विजय स्पोर्ट्स की तरफ से नटवर ने 4 विकेट वही धीरज ने 2 विकेट तथा सनोज अभिषेक और प्रांशु ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

