अररिया, 6 फरवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वीं भागीरथी-गंगा ट्रॉफी क्रिकेट लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का खिताब अररिया क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। फाइनल में अररिया क्रिकेट एकेडमी ने इमरान इलेवन फारबिसगंज को 6 विकेट से हराया।
टॉस इमरान इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 25-25 ओवर के इस मैच में इमरान इलेवन ने 24.1 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये। इमरान इलेवन के हर्ष ने 70, सात्विक ने 22 और शिवम 16 रन बनाये। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के शाहिद ने 3, उज्जवल ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाजों ने 21.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिया। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड क्रिस ने नाबाद 65 रन, गौरव ने 41 और मरगूब ने 23 रन बनाया। इमरान इलेवन के राजा, नंदन और अमीत ने 1–1 विकेट लिया। ज़िला लीग के मैन ऑफ द सीरीज आदर्श सिन्हा, बेस्ट बैट्समैन जैद आलम, बेस्ट बॉलर आर्यन कुमार, बेस्ट फील्डर आयुष कुमार गुप्ता, बेस्ट विकेट कीपर गौरव कुमार झा रहे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/02/Araria-District-Cricket-League2-1024x682.jpg)
मुख्य अतिथि काँमसम ग्रुप के डायरेक्टर समर गोयल, विशिष्ट अतिथि पिंकी गोयल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। मैच के अंपायर अनामी शंकर और दिलीप झा थे। स्कोरिंग का कार्य उज्ज्वल ने किया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, अररिया ज़िला किक्रेट संघ के अध्यक्ष पी के बासु, नितेश कुमार झा , संजय प्रधान,एम ए मोजिब , खुर्शीद खान, श्रीमान श्रीवास्तव,अनुप कुमार , हसन रजा , राजेन्द्र यादव, एहसान शाहील, डीओ राजकुमार , आनंद मोहन, सत्येन शरण, शुशील कुमार सिंह, जकीउल होदा तनवीर आलम, चांद आज़मी,विवेक प्रकाश, परवेज़ आलम , कोषाध्यक्ष अमीत सेनगुप्ता, पुर्व अध्यक्ष परवेज आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)