सीतामढ़ी,17 दिसंबर। सीतामढी जिला क्रिकेट संघ तथा नॉर्दन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स सीतामढ़ी के तत्वावधान में 11वे अंतर विद्यालय क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता में रविवार को दो सत्र में मुकाबला खेला गया। पहले सत्र में सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल और दूसरे सत्र में हेलेंस स्कूल ने जीत हासिल की।
पहला सत्र:
पहले सत्र में बालक वर्ग में सीतामढी सेंट्रल स्कूल व संत जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। इस मुकाबले में सीतामढी सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छोटू के 41 तथा सतीश के 39 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 161 रन बनाया। संत जोसेफ स्कूल की तरफ से अनुभा ने सर्वाधिक 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जोसेफ स्कूल की तरफ से सर्वाधिक प्रियांशु के 38 रनों के बावजूद संत जोसेफ की पूरी टीम 20वे ओवर में 118 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। सीतामढी सेंट्रल स्कूल की तरफ से सर्वाधिक कुणाल ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार सीतामढी सेंट्रल स्कूल ने इस मैच को 43 रनों से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच छोटू को जिन्होंने 41 रन बनाए तथा 2 विकेट विकेट लिया, को दिया गया।
दूसरा सत्र
दूसरे सत्र में बालिका वर्ग में हेलेंस स्कूल व सैक्रेड हर्ट के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन सैक्रेड हर्ट स्कूल के निदेशक क्रिटोफर राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मुकाबले में सैक्रेड हर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाया। हेलेंस की तरफ से माही ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेलेंस की टीम ने 12ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जिसमें अनन्या ने सर्वाधिक 22 रन बनाए । इस प्रकार हेलेंस की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अनन्या को दिया गया। मौके पर मैच के स्कोरर नंदिनी नंदन, ओमप्रकाश, कॉमेंटेटर निशांत, अंपायर आकाश व अक्षय, मैच के संचालक विवेक मिश्रा, सीतामढी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री संजय प्रसाद सिंह , टाइनी टॉट्स के डायरेक्टर एहतेशाम हुसैन आदि उपस्थित थे।
सोमवार को प्रथम सत्र में बालक वर्ग में आर ओ एस पब्लिक स्कूल व ज्ञान भारती के बीच तथा दूसरे सत्र में बालिका वर्ग में हेलेंस व आर्य पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा ।



