![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/surendra-naryan-singh.jpg)
सुरेन्द्र नारायण सिंह
परसरमा सुपौल, 12 दिसंबर। शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने मधुबनी की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले मैच में 1 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
कुहली मैदान परसरमा में मंगलवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 28.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रत्नेश कुमार ने 2 रन, आकाश भारद्वाज ने 1 रन, गुलशन कुमार ने शानदार अर्धशतक 52 रन, अनिकेत सिंह ने 24 रन, आदित्य सोनी ने 0 रन, नन्दन सिंह ने 34 रन, प्रवीण कुमार ने 1 रन, कप्तान अजय नायक ने 0 रन, प्रभात कुमार ने 1 रन, पंकज यादव ने 9 रन और देवाशीष ठाकुर ने नाबाद 1 रन बनाया।
मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज मोहित कुमार ने 4 विकेट, राहुल कुमार ने 4 विकेट और आदित्य झा ने 2 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25.1 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत के लिए 136 रन समीर कुमार के विजयी छक्का बदौलत मैच 1 विकेट से जीत लिया। सूरज ठाकुर डैना ने 4 रन, आलोक कुमार मंजय ने 26 रन, असफान खान ने 6 रन, सोनू ने 4 रन, राहुल कुमार ने 8 रन, त्रिपुरारी केशव ने 38 रन, मोहित कुमार ने 15 रन, समीर ने नाबाद 9 रन, मयंक कुमार ने 10 रन, आदित्य झा ने 0 रन और कप्तान आशीष सिंह ने नाबाद 0 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज प्रभात कुमार ने 4 विकेट, पंकज यादव व आदित्य सोनी ने 2 – 2 विकेट और देवाशीष ठाकुर ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के मोहित कुमार को दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर) , स्कोरर भवेश मोहन सिंह, कॉमेंटेटर पी एन शेखर व आदित्य सिंह थे।
टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव व मुखिया रिंकू सिंह शेखावत न बताया कि कल 13 दिसम्बर बुधवार को ग्रुप बी का पहला मैच सुपौल वनाम कटिहार टीम के बीच खेला जायेगा
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/11/edurise-india-1.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/jk-cricket-academy-Ranchi1-1024x1024.jpg)