गोपालगंज, 4 दिसंबर। गोपालगंज शहर में चलने वाली टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी ने अपने प्रशिक्षु आदित्य राज को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत झारखंड के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार खेल दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद क्रिकेट कैरियर व भविष्य की कामना की है। आदित्य राज ने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार टीम की ओर से खेलते हुए कुल छह (पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाये हैं। आदित्य राज का बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था।
गौरतलब है कि आदित्य राज टून्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं। आदित्य राज ने बताया कि अच्छी गेंदबाजी करने के लिए मेरे कोच नसीम सर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
कोच नसीम ने कहा कि आदित्य राज में काफी टैलेंट है और आने वाले दिनों में यह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि सहित जिले के सभी खिलाड़ियों ने आदित्य राज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।