रांची, 14 नवंबर। रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को गोलचक्कर मैदान में रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा एवं संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उदघाटन मैच बूंटी क्रिकेट एकेडमी एवं फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें बूटी क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल किया। उद्घाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सौमित्रो पटनायक, कार्यकारी सदस्य मुज्जफर अली, मुन्ना, सहायक सचिव सुनील पाल, शंभू सिन्हा एवं मुक्तेश सिंह आदि मौजूद थे।
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट
मैदान-गोलचक्कर
बुट्टी सी सी बनाम फ्यूचर सी ए
बुट्टी सीसी (ए) कुल स्कोर- 245/5 (35 ओवर)
आशुतोष 100, पीयूष नाबाद 53, सुमन सौरभ 47
श्रेष्ठ 2/35 , वेदांत 1/23
फ्यूचर सी.ए. कुल स्कोर- 135/10 (32.1 ओवर)
वैभव 49, श्रेष्ठ 15, मोहम्मद दिलशान 13
रौनक 5/26, शौर्यम 1/8
बुट्टी सीसी (ए) ने 110 रन से मैच जीत लिया