भारत में चल रहे आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप के बीच ही पाकिस्तानी क्रिकेट में उठापठक का बड़ा दौर शुरू हो चुका है। मेगा टूर्नामेंट में लगातार चार हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है। फिलहाल अभी तक पाकिस्तान 6 मैचों में 2 जीत और चार हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह नंबर पर बना हुआ है। भारत से हारने के बाद से ही पूरा पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। वहीं, अब चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बतौर चीफ सेलेक्टर इंजाम की यह दूसरी पारी थी, लेकिन विश्व कप के प्रदर्शन इसका असामयिक रूप से अंत कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) से इंजमाम के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
तीन साल का कार्यकाल 3 महीने में बदल गया!
पाकिस्तान ने इसी साल अगस्त के महीने में बतौर चीफ सेलेक्टर की पारी की शुरुआत की थी। उनका पहला कार्यकाल भी खासा लंबा था और इस बार उन्हें चीफ सेलेक्टर के पद पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था। पिछली बार उन्होंने 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दिया था। तब सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। और अब इस बार उनका कार्यकाल तीन महीने ही तब्दील हो कर रह गया।
Inzamam-ul-Haq has resigned as the chairman of the national men's selection committee and junior selection committee. He was appointed as the chairman of the national men's committee on 7 August 2023 and was also appointed chairman of the junior men's selection committee earlier…
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 30, 2023
पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराकर 2023 विश्व कप में अभियान का आगाज किया था, लेकिन भारत ने उसे दूसरे मैच में अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को क्या मात दी कि उसके सभी सुर एकदम से गड़बड़ा गए। पूर्व क्रिकेटर और जनता मानो कप्तान बाबर के खून के प्यास हो गए, तो बची-कुची कसर अफगानिस्तान से मिली हार ने पूरी कर दी। यह पहला मौका था, जब वनडे इतिहास में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।