रांची, 28 अक्टूबर। सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में पंजाब ने झारखंड को तीन विकेट से पराजित किया।
इस मैच में झारखंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 115 रन बनाये। सोनिया ने 34, इंद्राणी राय ने नाबाद 38, खुशबू कुमारी ने 13, निहारिका ने 12 रन की पारी खेली।
पंजाब की ओर से सुनीता रानी ने 17 रन देकर 1, अमजोत कौर ने 19 रन देकर 1, नीलम विष्ट ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तानिया सपना बैठा ने 10, प्रगति सिंह ने 25, अमनजोत कौर ने 50, नीलम विष्ट ने 10 रन बनाये।
झारखंड की ओर से ममता पासवान ने 18 रन देकर 2, देवयानी ने 31 रन देकर 1, दुर्गा मूर्मू ने 23 रन देकर 2 और आरती ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
