पटना, 12 अक्टूबर। आगामी चार से 8 नवंबर तक श्रीनगर में आयोजित होने वाली 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के संभावित प्लेयरों (पुरुष व महिला) के नाम कैंप के लिए घोषित कर दिये गए हैं। 22-22 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इन सभी का प्रशिक्षण शिविर में पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में चल रहा है। कैंप के उपरांत खिलाड़ियों 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भारतीय सॉफ़्टबॉल टीम के कोच अभिजित इगोले, अमित कुमार और सचिव प्राची शर्मा के देख रेख में की जाएगी।
कैंप के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
पुरुष वर्ग : प्रमोद (नालंदा), मोनू (सारण), साकेत (मुंगेर), रवि राय, शशि भूषण कुमार, विजय, रुपक, मो. वसीम रजा, हेमराज, निहाल, सौरव, सुशांत शेखर, साहिल सिंह परमार, शशि, विपिन (सभी पटना), पृथ्वीराज (नालंदा), अभिषेक आनंद (मुजफ्फरपुर), विक्रम सिंह (कैमूर), क्षितिज (नालंदा),निशांत (लखीसराय), विष्णु कुमार रंजन (वैशाली) राहुल (नालंदा).
महिला वर्ग: तनुजा किरण, शिखा (दोनों मुजफ्फरपुर), जागृति श्रीवास्तव, गुड़िया, वर्षा सागर, अंजलि, आरोही, सुष्मिता, शिउली कुमारी रंजन, अलीशा भारती, पूजा कुमारी, प्रिंसी,साक्षी गुप्ता, श्वेता, कृतिका मोहन,रीसा (सभी पटना), कंगन कुमारी (नालंदा), रुहानिका, मीरा (समस्तीपुर), रूपा, दीपा (बांका), शिल्पी (गया).


