पटना, 11 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आखिरकार अंडर-19 बालक एकदिवसीय (वीनू मांकड़) ट्रॉफी में भाग लेने रवाना हो चुकी बिहार की टीम घोषणा कर दी।
वेबसाइट पर डाली गई सूचना में कहा गया है कि पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई के पर्यवेक्षक की देखरेख और चर्चा के तहत जूनियर क्रिकेट समिति द्वारा वर्ष 2023-2024 के लिए “वीनू मांकड़ ट्रॉफी” में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
अनिमेष कुमार – कप्तान
अनूप कुमार – उप कप्तान
मोहम्मद तौफीक -विकेटकीपर
हिमांशु कुमार – विकेटकीपर
वैभवसूर्यवंशी
चंदन कुमार
यशप्रताप
अगस्त्य
सत्यम कुमार
सुमन कुमार
विवेक यथार्थ
उज्जवल कुमार
वासुदेव प्रसाद सिंह
राज कुमार यादव
राहुल रतन
स्टैंड बाय:
प्रशांत कुमार सिंह
आदित्य शिवम
हर्ष राज – विकेटकीपर
सौरव सिंह
मोहम्मद आसिफ
आयुषआनंद
दीपेश कुमार गुप्ता
आकाश वर्मा
निम्नलिखित सहायक स्टाफ भी नियुक्त किया गया है:
कोच-अशोक कुमार
सहायक प्रशिक्षक – अरुण कुमार विद्यार्थी
एस एंड सी कोच (प्रशिक्षक) – अभिषेक आनंद
फिजियोथेरेपिस्ट-शबाज आलम खान
टीम मैनेजर-मनोज कुमार पांडे


