पटना, 22 सितंबर। बिहार के आठ खिलाड़ी का चयन आगामी अंडर-18 एशिया रग्बी सेवेंस ट्रॉफी चैंपियनशिप (Under-18 Asia Rugby Sevens Trophy) के लिए भारतीय टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक चीन ताइपे के ताओयुआन में होगी। 15 सदस्यीय बालक टीम में बिहार के पांच और 15 सदस्यीय बालिका टीम में बिहार की तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
बालक अंडर-18 टीम में मोहम्मद अरमान आलम, राजा कुमार, राजू कुमार, सागर प्रकाश और सौरभ कुमार शामिल हैं जबकि बालिका अंडर-18 टीम में बिहार की अल्पना कुमारी, अंशु कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं।
50