खूंटी। झारखंड के खूंटी में चल रही राज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल लाइन अप तय हो चुका है। अंडर 15 बालक वर्ग में एसटीसी गुमला बनाम सिमडेगा, अंडर-17 बालक वर्ग में एसटीसी खूंटी बनाम एसटीसी सिमडेगा एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में एसटीसी सिमडेगा बनाम एसटीसी बरियातू रांची के बीच होगी खिताबी भिड़ंत।
यह है मैचों का परिणाम :
अंडर 15 बालक सेमीफाइनल : पहले सेमीफाइनल मैच में एसटीसी गुमला ने रांची को 8-1 जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सिमडेगा ने एसटीसी लातेहार को 3-2 से हराया।
अंडर-17 बालक सेमीफाइनल : एचटीसी सिमडेगा ने सिमडेगा को 5-1 जबकि एसटीसी खूंटी ने लोहरदगा को 16-0 से हराया।
अंडर 17 बालक वर्ग क्वार्टर फाइनल : एसटीसी खूंटी ने चतरा को 10-0,एसटीसी सिमडेगा ने लातेहार को 10-0, सिमडेगा ने पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 को हराया। चौथे क्वार्टरफाइनल में लोहरदगा के खिलाफ गुमला को वाकओवर मिला।
अंडर 17 बालिका वर्ग सेमीफाइनल : एसटीसी सिमडेगा ने रांची को 4- 0, एसटीसी बरियातू ने एसटीसी लचरागढ़ को 3-0 से हरााया।
फाइनल मैच का शेड्यूल (27 अगस्त)
अंडर-15 बालक वर्ग का फाइनल मैच 8.30 बजे से एसटीसी गुमला बनाम सिमडेगा
अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मैच 10:00 बजे से एसटीसी खूंटी बनाम एसटीसी सिमडेगा
अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच एसटीसी सिमडेगा बनाम एसटीसी बरियातू