रांची। जेके क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में जेके इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे जेके टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में ग्रीन जिंदर और स्काई किंग ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। ग्रीन जिंदर ने येलो योनकर्स को 6 विकेट जबकि स्काई किंग ने डायमंड डक को 28 रन से हराया।
पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए येलो योनकर्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाये। सुधांशु ने 65 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। जवाब में ग्रीन जिंदर की टीम 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ग्रीन जिंदर की ओर से हर्ष (51 रन),अभिषेक यादव (55 रन), आकाश साहनी (नाबाद 53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। अजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में स्काई किंग ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाये। हर्षित आनंद ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। जवाब में डायमंड डक की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन की बना सकी। हर्षित आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
येलो योनकर्स : 20 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट सुधांशु 105 रन, सौरभ कुमार 31,आदित्य कुमार गुप्ता 24,अतिरिक्त 22, हर्ष कुमार 1/25, वेकेंटेश्वर 1/47,अजीत कुमार 5/31, आकाश साहनी 1/31
ग्रीन जिंदर : 19.4 ओवर में चार विकेट पर 193 रन,हर्ष कुमार 51 रन, अभिषेक यादव 55,आकाश साहनी नाबाद 53, अतिरिक्त 25, सुधांशु 1/41,सौरभ कुमार 3/13
दूसरा मैच
स्काई किंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन, कृष 34, मयंक राज 27, हर्षित आनंद 103, शिवम कुमार सिंह 1/53, रौशन कुमार 1/38,सत्यम कुमार 1/16, आदित्य सिंह 1/34, गणेश 1/14
डायमंड किंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन, तौहिद अयान 62, दीपक कुमार 14, रौशन कुमार 45, अतिरिक्त 16,अमन 1/26,हर्षित राज 2/16,हर्षित आनंद 3/19
