30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चीनी ताइपे में होनेवाली अंडर-18 एशिया रग्बी 7 प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली भारतीय
बालक एवं बालिका टीम के चयन के लिए बिहार के कुल 8 खिलाड़ियों को बुलावा आया है। ओड़िशा के KIIT में होनेवाले
प्रशिक्षण सह चयन कैंप के लिए बिहार की ओर से बालक वर्ग में अरमान आलम, सौरभ कुमार, राजू कुमार, राकेश मुर्मु, सागर प्रकाश जबकि बालिका वर्ग में अल्पना कुमारी, करीना कुमारी, अंशु कुमारी को आमंत्रित किया गया है। इस कैंप का आयोजन 20 अगस्त से 26 सितंबर तक किया जायेगा। बालक वर्ग में कुल 25 और बालिका वर्ग में 26 खिलाड़ियों को बुलाया गया है।
इस कैंप में झारखंड के चार खिलाड़ी बालक वर्ग में डेविड मुंडा और अजीत नाग व बालिका वर्ग में नेहा बागे और डोमिनिक को बुलावा आया है।