पटना। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रजी हैदर का गुरुवार को अली नगर कॉलोनी स्थित आवास पर निधन हो गया। 87 वर्षीय श्री रजी हैदर पटना जिला की प्रतिष्ठित पटना फुटबॉल क्लब एवं आजाद फुटबॉल क्लब पटना के खिलाड़ी थे।
स्व. रजी हैदर सदाएं आम उर्दू दैनिक के मुख्य संपादक एवं अंजुमन तरक्की उर्दू के पूर्व सचिव भी थे
स्व.रज़ी हैदर अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ कर गए हैं। रजी हैदर के निधन पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर इंतजार उल हक, प्रदीप कुमार, ज्वाला प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार, संतोष कुमार, नौशाद अहमद, एच ओ आर सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आर्य, रविशंकर प्रसाद एवं समस्त फुटबॉल खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।