पटना। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में चल रही चौथी जूनियर राष्ट्रीय बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 4th Junior National Boys Boxing Championship के दूसरे दिन रविवार को बिहार के बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन रहा। पहले दिन के लास्ट मुकाबले में जहां 54 से 57 किलोग्राम वजन वर्ग में रतन शर्मा ने पुडुचेरी के आयुष अनूप को हराया था वहीं दूसरे दिन 57 से 60 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक सिंह ( बिहार ) ने पहले सुनील महापात्रा (ओड़िशा) और फिर केरल के गौतम एनएस को मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 44 से 46 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार के जफरुद्दीन यूसी हसन ने कर्नाटक के गणेश सुब्राय सिद्धि को मात दी।
चैंपियनशिप के दूसरे दिन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी केवल खेल पर ध्यान दें और राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे। सरकार आपकी सभी समस्याओं को दूर करेगी। बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने माननीय मंत्री को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
दूसरे दिन हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे-
44 से 46 किलो वजन वर्ग : नागालैंड के नसीम ने जे एंड के नारायण मजोत्रा, ओड़िशा के देवा साहू ने गुजरात के महेश चौहान, हरियाणा के रिशु ने पंजाब के साहिल, बिहार के जफरुद्दीन यूसुफ हसन ने कर्नाटक के गणेश सुब्रेय सिद्दि, राजस्थान के सुनील कुमार ने महाराष्ट्र के तन्मय, मणिपुर के मो मुजाहिद कृष राय को हराया।
46 से 48 किलो वजन वर्ग : अरुणाचल के रुबा जुहू ने हिमाचल के सागर ठाकुर, गुजरात के अनिकेत मल्लाह ने लिवेंस करकेट्टा, ओड़िशा के चंदन थापा ने कर्नाटक के श्रेयागोड़ा के, तेलंगाना के धवारकेसम बाबू ने राजस्थान के रवि सैनी, यूपी के राज ने केरल के ए किशोर, महाराष्ट्र के अथर्व विडकर ने एसएससीबी के आर्यन को हराया।
48 से 50 किलो वजन वर्ग : मध्यप्रदेश के दिलवाश कतारे ने राजस्थान के लवप्रीत सिंह, महाराष्ट्र के रवींद्र पदवी के तेलंगाना के मोहम्मद जुनैद, असम के ओहिदूर रहमान ने बंगाल के राहुल यादव, सिक्किम के आशीष गुप्ता ने जे एंड के कैसर रामजन वानी, मिजोरम के मोसेस ने तमिलनाडु केबी आकश, झारखंड के रोनित राज गुप्ता ने यूपी से समीर उल हक को हराया।
50 से 52 किलो वजन वर्ग : नागालैंड के पी प्रादम ने खुर्शीद अहमद, अरुणाचल के जोहान लापुंग ने गुजराज के यश जोशी, मनिणपुर के मो मिराज ने पंजाब के शुभकरण, झारखंड के जितेंद्र कुरार ने असम के अंशु छेत्री, महाराष्ट्र के तनीष बुंदेला ने हिमाचल के उपदेश, उत्तराखंड के रचित सिंह रावत ने चंडीगढ़ के कर्मजोत सिंह भट्टी को हराया।
52 से 54 किलो वजन वर्ग : आंध्रप्रदेश के हेमंत जगन कुमार ने अरुणाचलप्रदेश के तगिओ, यूपी के सुंदरम यादव ने बंगाल के अमन दास,पंजाब के स्नेहदीप सिंह ने महाराष्ट्र के वैभव जरवाल, हिमाचल के आयुष ठाकुर ने कर्नाटक के स्टीवन संतन सलागट्टी, दिल्ली के आर्यन मलिक ने तमिलनाडु के एस वंशनाथ राज, हरियाणा के निखिल ने मणिपुर के विलात लिवोन कॉम को हराया।
54 से 57 किलोग्राम वजन वर्ग : हिमाचल प्रदेश के चेतन कुमार ने एस थिलाई नटराजन, यूपी के दीपक राणा ने तेलंगाना के सलमान राज, एसएससीबी के जतिन ने मणिपुर के येंगखोम विक्रम, केरल के अल्विन रेज ने नागालैंड के उजोजो, चंडीगढ़ के अरमान ने असम के अरिहन कनकन से हराया।
57 से 60 किलो वजन वर्ग : चंडीगढ़ के सुमित ने मिजोरम के एल हनमंते, मध्यप्रदेश के रोहित ने महाराष्ट्र के ध्रुव धवाले, दिल्ली के विपिन वत्स ने राजस्थान के कार्तिक पूनिया को हराया।