मुंबई। भारतीय सीनियर पुरुष टीम के सेलेक्शन के लिए सेलेक्टरों के तीन पद हैं पर इस पद को हासिल करने के लिए चार दावेदार आवेदन भर चुके हैं। अभी तक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के अलावा बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और ओपनर शिव सुंदर दास (SS Das) ने इसके लिए आवेदन किए हैं। ये चारों ही सेलेक्टर्स के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मनिंदर सिहं ने इस संबंध में बताया कि मैंने अंतिम समय में आवेदन किया है। बीसीसीआई की ओर से कोई बातचीत नहीं की गई है। जिन तीन चयनकर्ताओं का कार्यकाल पूरा हो गया है वे हैं देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे हैं। बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसके लिए जोन रूल को खत्म कर दिया है लेकिन परंपरा रही है कि समान जोन का व्यक्ति अपने ही जोन के व्यक्ति की जगह लेता है। हाल में सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) ने एमएसके प्रसाद की जगह ली थी जो पिछली चयन समिति के अध्यक्ष थे।



आपको बताते चले हैं कि इन पदों के लिए न्यूनतम पात्रता 30 प्रथम श्रेणी मैच है। साथ ही 60 साल की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। आवेदन भेजने की समय सीमा रविवार 15 नवंबर थी। अंतरराष्ट्रीय अनुभव यानी सात टेस्ट या 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 20 प्रथम श्रेणी मैचों वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।