इटावा। शौर्य क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में तृतीय रामदुलारे यादव स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 27 जनवरी से किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े एपी सिंह ने बताया कि मैच Sports स्टेडियम, इटावा में खेले जायेंगे। विजेता टीम को 71 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जायेगा। नकद पुरस्कार के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी समेत व्यक्तितगत पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया जायेगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे। भाग लेने को इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 9084770007 पर संपर्क कर सकते हैं।