खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा 16 से 25 सितंबर तक विभिन्न खेलों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन आज मोराबादी, रांची में किया गया
गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली 36वीं राष्ट्रीय खेल में झारखंड से भाग ले रही विभिन्न खेलों में भाग ले रहे टीमों का 16 से 25 सितंबर तक आयोजित कोचिंग कैंप का उपनिदेशक खेल श्री धर्मेंद्र दीक्षित,झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष श्री शिवेंदु दुबे, चंचल भट्टाचार्य, हॉकी संघ के श्री विजय सिंह, श्री रजनीश सिंह, हॉकी ओलंपियन श्री मनोहर टोपनो, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री नरेंद्र सिंह सैनी
जे.एस.एस पी एस के श्री मुकुल टोप्पो ने संयुक्त रूप से
दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।
वही जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीत कुमार ने अतिथियों स्वागत संबोधन किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक आशू भाटिया,योगेश यादव , सुमित कुमार, राजू साहू, प्रदीप मिर्धा, शंकर पाल, मुकेश कुमार, कुश कुमार, सोनल मिंज समेत हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती, वूशु, मालखंब , स्केटिंग समेत खेलों के खिलाड़ी उपस्थित थे।