Sunday, November 16, 2025
Home झारखंड 25वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शानदार समापन

25वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शानदार समापन

by Khel Dhaba
0 comment

जमशेदपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित 25 वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए यह जीवन जीना सिखाता है।

उन्होंने पश्चिम सिंहभूम में बैडमिंटन के प्रति खिलाड़ियों की बढ़ती क्रेज को देखते हुए कहा कि भविष्य में यहां से राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अवश्य पैदा होंगे।

उन्होंने पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को धन्यवाद देते हुए कहा कि घोषणा कि एक वर्ष के अन्दर ही बैडमिंटन कोर्ट को सिंथेटिक फ्लोरिंग, जिम का आधुनिकीकरण और कमरों को एसी युक्त करवा दिए इस के लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने एस आर रुंगटा ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि एस आर रुंगटा ग्रुप पिछले 25 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता को प्रायोजित करते आ रहे हैं। इसी प्रतियोगिता की वजह इस जिले से राज्य स्तरीय कई खिलाड़ी उभरकर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने विशेषकर एसआर रूंगटा ग्रुप के नंदलाल रुंगटा जी एवं मुकुंद रूंगटा जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नंदलाल रुंगटा जी एवं श्री मुकुंद रूंगटा जी इस खेल में इस में विशेष रूचि रखते हैं और जिले में बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयासरत रहे हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी देखरेख में टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजक मंडली को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो बच्चे इस खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनको अगले वर्ष गर्मी के दिनों में समर कैंप हेतु बेंगलुरु भेजा जाएगा।

पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बार इस प्रतियोगिता में पहली बार वेटरन युगल के लिए मैचों का आयोजन किया गया। उन्होंने एसआर रूंगटा ग्रुप को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग की बदौलत ही हम इस तरह के टूर्नामेंटों का सफलतापूर्वक आयोजन कर पा रहे हैं उन्होंने डीआईजी, डीएसपी, एसडीपीओ, जिला प्रशासन और जिले के तमाम खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही इस तरह का सफल आयोजन संभव हो पा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताया कि आगामी वर्षों में भी उनका सहयोग व मार्गदर्शन उनका मिलता रहेगा।

आज के फाइनल मुकाबले का परिणाम इस प्रकार रहा :
अंडर -13 बालक एकल में मनीष हेंब्रम ने साहिल नायक को 21-14 , 21- 08 से , युगल मुकाबले में सचिन कुमार महतो एवं साहिल नायक की जोड़ी ने बृजेश बिरुवा एवं कबीर हेंब्रम की जोड़ी को 17 – 21,21-16 , 21- 18 से , अंडर -15 बालक एकल में मनीष हेंब्रम ने पंकज महतो को 21- 17 , 21 – 17 से , युगल मुकाबले में पंकज कुमार महतो एवं नरेंद्र बोदरा की जोड़ी ने मोहम्मद फैजल एवं प्रियांशु पिल्लई की जोड़ी को 21- 16 , 21 – 15 से , अंडर -17 बालक एकल में शिवम महतो ने यशवर्धन जोशी को 18 – 21, 21 – 17, 21 – 11 से, युगल मुकाबले में यशवर्धन जोशी एवं नितिन सुरीन की जोड़ी ने पंकज कुमार महतो एवं नरेंद्र बोदरा की जोड़ी को 21- 8 , 21- 13 से अंडर-19 बालक एकल में शिवम महतो ने यशवर्धन जोशी को 18 – 21, 21 -17, 21- 11 से, अंडर-19 बालक युगल में अंकित अरिल जामुदा एवं शिवम महतो की जोड़ी ने विनोद देवगम एवं राज रोशन पिंगुवा 12 – 21, 21- 15, 22- 20 से, पुरुष एकल में राहुल कुमार ने विनोद देवगम को 21- 18, 21 – 18 से, पुरुष युगल में संजय हेंब्रम एवं मुकेश बारी की जोड़ी ने राहुल कुमार एवं राजेश बारी की जोड़ी को 14 – 21, 21- 17, 21- 17, से अंडर 13 बालिका एकल में समृद्धि हेम्ब्रम ने अनुष्का बिरुवा को 21-11, 21- 06 से, बालिका युगल में समृद्धि हेंब्रम एवं अनुष्का बिरुवा की जोड़ी ने संजू बिरुवा एवं सुरमि कुजूर की जोड़ी को 21-10, 21-11 से , अंडर 15 बालिका एकल में समृद्धि हेंब्रम ने अनुष्का बिरुवा को 21 – 08, 21-13 से , अंडर 15 बालिका युगल में माही कच्छप एवं अमृता कुजुर की जोड़ी ने तुलसी तिर्की एवं निर्मला सावैंया को 21-14, 21-14 से, अंडर -17 बालिका एकल में रितु प्रिया सामाड ने माही कच्छप को 21- 18, 21-15 से, बालिका युगल में संजना देवगम एवं प्रियांशी बोयपाई की जोड़ी ने रितु प्रिया सामाड एवं कृपा पांडे की जोड़ी को 21- 16, 12 -21, 21- 16 से, अंडर-19 बालिका एकल में शैरोन इ. कुजूर ने रितु प्रिया सामाड को 21 – 10 , 21 – 06 से , महिला एकल में शैरोन इ. कुजूर ने सविता बिरुली को 21 – 02, 21 – 12 से,वेटरन युगल में सुशील पूर्ति एवं जितेंद्र बानरा की जोड़ी ने दिलीप खलखो एवं विनोद कुमार की जोड़ी को पराजित कर वर्ष 2023 का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका का चयन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि अंडर – 19 एवं पुरुष वर्ग का खेल 21 से 23 जुलाई तक दुमका में आयोजित है जिसमें पश्चिम सिंहभूम की टीम भी भाग लेगी । यह टीम 19 जुलाई को यहां से दुमका के लिए प्रस्थान करेगी ।

पुरस्कार वितरण समारोह में एसडीपीओ श्री दिलीप खलखो, एसडीएम श्री विनोद कुमार, रुंगटा ग्रुप के डीजीएम श्री गिरधारी लाल पारीख, श्री सुरेश सिंह , श्री कुणाल सराफ एडवोकेट श्री अमरेश साव, श्री शिव रतन जोशी के अलावे मैच रेफरी श्री सुशील पूर्ति , कुजूर सर के अलावे सभी अंपायर मौजूद थे। मंच संचालन श्री जगदीश जामुदा ने किए।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights