रांची। झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ के निर्देशन द्वारा आयोजित 22वीं झारखंड राज्य टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का मेजबानी इस बार रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ करेगा।
रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन हिमांशु कुमार झा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक रामगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल मे आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है, जिसमें रामगढ़ जिला टेबुल टेनिस संघ के चेयरमैन हिमांशु कुमार झा ,अध्यक्ष प्रवीण कुमार राजगढ़िया, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा,श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल हरजाव सिंह गांधी कर्यकारी अध्यक्ष सह आयोजन सचिव कीर्तीं गौरव, वरीय उपाध्यक्ष अरुण किरण मुखर्जी, उपाध्यक्ष दीपक सिंह , हरमीत सिंह कालरा, जिला संघ के सचिव राकेश कुमार मिश्रा , कार्यकारी सचिव सनी कुमार, सह सचिव दिनेश कुमार एवं गौतम सिंह बम, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार मुख्य रूप से शामिल है।
झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ के सह सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे राज्य के सभी जिलों से लगभग 200 से 250 बच्चे सिरकत करेंगे , जहाँ कैडेट, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष का सिंगल और डबल मैच सहित जिला चैंपियनशिप होगा। यहीं के निर्णय से खिलाड़ियो का चयन होगा ,जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल हरजाब सिंह गांधी ने कहा कि हम अपने परम्परा एवं प्रतिष्ठा के अनुरुप बेहतरीन आयोजन करेंगे , जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैँ, उन्होंने कहा हम आभार प्रकट करते हैं झारखण्ड टी टी संघ एवं रामगढ़ जिला संघ का जिन्होंने हम पर विश्वाश जताया और जिला संघ के साथ मिलकर अच्छे से आयोजन करेंगे।