पटना। आगामी 24 से 26 सितंबर तक थिरुवानामालाई (तमिलनाडु) में होने वाली 17वीं जूनियर फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम की 21 सदस्यीय टीम की घोषणा ऋषभ सिंह के नेतृत्व में कर दी गई है। इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने दी।
उन्होंने बताया कि बिहार एथलेटिक्स टीम 20 सितंबर को संघमित्रा एक्सप्रेस से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपना आयु प्रमाण पत्र लेकर जायेंगे।
टीम इस प्रकार है-
रवि कुमार,रौशन कुमार, सनी कुमार एवं मोहित कुमार (लखीसराय),आहुति रंजन,अमृत प्रकाश (जहानाबाद), आनंद मोहन (गया), शुभम कुमार (भोजपुर),अमन कुमार (मुंगेर), वरुण कुमार, सन्नी कुमार (मुज़फ्फ़रपुर), आशीष कुमार सिंह,अभिषेक कुमार (रोहतास ), आनंद सिंह, अंजलि कुमारी, अंतिमा कुमारी (सारण), ऋषभ सिंह, सुधाकर मिश्र, मीनाक्षी सिन्हा (शेखपुरा), अंजनी कुमारी (जमुई),रूपा कुमारी (बक्सर)।
दल प्रभारी-राहुल ठाकुर (सचिव, मधुबनी ), दल प्रशिक्षक- सरफराज आलम(पटना)