पटना। हरियाणा के दिघल में 1 से 4 मार्च तक आयोजित होने वाली 34वीं फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 19 सदस्यीय बिहार टीम राजेंद्र नगर पटना से रवाना हुई।
बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने टीम को जर्सी किट दे हरी झंडी दिखा रवाना किया। मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय पाठक, वरीय संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, आलोक कुमार सहित अन्य संघ के पदाधिकारियों ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।


बिहार टीम प्रतियोगिता के लिए सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर क्वलिफाई की है। जिस टीम का प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर, सारण में लगाया गया था। बिहार टीम में सीवान जिला से खुशबू कुमारी गोलकीपर, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी , गायत्री कुमारी, मनीषा कुमारी, चंदा कुमारी, रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी मैरवा से निशा कुमारी, अंशु कुमारी, पटना से रोहिणी कुमारी, अनन्या आनंद, सारण से निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी, निधि गोलकीपर, बेगूसराय से सुषमा कुमारी , प्रिया कुमारी, कल्पना कुमारी, नवादा से खुशबू कुमारी शामिल है। टीम मैनेजर मो इमरान पटना, जबकि कोच कुंदन कुमार बेगूसराय टीम के साथ रवाना हुए।
