पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी मोइनुल हक स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। आज कई जिलों समेत पटना जिला के खिलाड़ियों का भी ट्रायल था। कुल 12 प्लेयरों ने पटना जिला की ओर इस ट्रायल में हिस्सा लिया। वर्चस्व किसका रहा यह दोनों का दावा है पर कुल मिला कर खिलाड़ियों के हित में फैसला हुआ।
ट्रायल में हिस्सा लेने वाले प्लेयरों का नाम
आशुतोष कुमार, सिद्धांत विजय, अभिषेक कुमार सिंह, विनय कुमार, प्रीतम सिंह, रिषभ राकेश, प्रकाश बाबू, प्रशांत सिंह, श्लोक कुमार, विकास कुमार, राहुल प्रियदर्शी और बलजीत सिंह बिहारी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/DMS-Cricket-Academy.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)