34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

लिवरपूल ने पहली बार जीता क्लब World कप

दोहा। रोबटरे फीर्मिनो के इंजुरी टाइम में किए गए विजयी गोल की मदद से लिवरवूल ने फ्लेमेंगो को 1-0 से हरा पहली बार क्लब वल्र्ड कप खिताब जीत लिया।

सेमीफाइनल में मोंटेरी के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल करके लिवरपूल को फाइनल में पहुंचाने वाले फीर्मिनो ने एक बार फिर से फाइनल में अपनी टीम के लिए इंजुरी टाइम (99वें मिनट) में गोल दागा और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।
मौजूदा चैंपियंस लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम दूसरी इंग्लिश क्लब बन गई है, जिसने क्लब वल्र्ड कप जीता है। उससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2008 में यह खिताब अपने नाम किया था।

शनिवार को यहां खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल और फ्लेमेंगो के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन निर्धारित समय तक भी गोल नहीं हुआ।

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां फीर्मिनो ने एक बार फिर से गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, मेक्सिकन क्लब मोंटेरी ने सऊदी अरब की क्लब अल हिलाल को पेनाल्टी में 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights