पटना। पटना जिला के मसौढ़ी के डीएन कॉलेज मैदान पर चले प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 45 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले क्वार्टरफाइनल मैच में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाये। हर्ष ने 66 गेंद में 122 रनों की शानदार पारी खेली। विकास ने 31 रन बनाये। आयुष पटेल ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 22 ओवर में 163 रन ही बना सकी। हर्ष ने 54 रन बनाये। मोहित ने 29 रन बनाये। अभय ने 25 रन देकर चार विकेट चटकाये। विजेता टीम के हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल रविशंकर मिश्रा ने प्रदान किया।