जेनिथ कामर्स कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सोमवार को एनकेएमएन हाई स्कूल ने 3 विकेट से जबकि यूथ क्रिकेट क्लब गया (वाईसीसी) ने 45 रन से जीत दर्ज की।
राजधानी पटना के संजय गाधी स्टेडियम में प्राकृतिक स्कूल बनाम एनकेएमएन हाई स्कूल के बीच खेले गए पहले मैच में एनकेएमएन ने टॉस जीतकर प्राकृतिक स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राकृतिक ने 24 ओवर में 141 रन पर पूरी टीम आलआउट हो गई। जवाब में एनकेएमएन ने 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम के शिवम को अंपायर आशीष सिन्हा ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
वहीं यूथ क्रिकेट क्लब गया व शीशमहल के बीच खेले गए दूसरे मैच में वाईसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में 162 रन पर पूरी टीम सिमट गई। जवाब में शीशमहल की टीम 16.5 ओवर में ही 117 रन पर ढेर हो गई। अंकुश को मैन आफ द मैच का पुरस्कार शुभम कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
यूथ क्रिकेट गया: 22.3 ओवर में 162 रन पर आलआउट, हर्ष 28, अखिलेश 45, आदित्य 17, अतिरिक्त 21, विकेट— राजवीर 3/23, रोहित 2/38, कार्तिक 1/10, अमन 1/40, जीशान 1/24, बिट्टू 1/24, रनआउट 1
शीशमहल: 16.5 ओवर में 117 रन पर आलआउट, प्रिंस 22, युवराज 23, कार्तिक 15, अतिरिक्त 10, विकेट— अंकुश 3/42, हर्ष 2/7, रौनक 2/22, निखिल 1/19, पीयूष 1/26, रनआउट 1
प्राकृतिक स्कूल: 24 ओवर में 141 रन पर आलआउट, हेमंत 45, रत्नेश 30, अतिरिक्त 37, विकेट— रिषी राज 3/19, भास्कर 3/23, शिवम 1/36, रनआउट 3
एनकेएमएन— 19 ओवर में सात विकेट पर 142 रन, शिवम 59, अतम्र्य 18, अभियुद्ध्य 14, अतिरिक्त 24, विकेट— गौरव 5/31, संदेश 1/20, सदन 1/12






