गया। शहर के गांधी मैदान में आयोजित मगध प्रीमियर लीग का खिताब युवराज राजवाड़ा ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में युवराज राजवाडा ने त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण को छह विकेट से हराया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण ने 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाये। नवनीत ने 55, प्रवीण ने 33 रन बनाये।
युवराज रजवाड़ा की ओर से रोहित सिंह ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन, गौरव शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में युवराज राजवाड़ा ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजय भारती ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली वही राकेश तिवारी ने 29 रन बनाए। हर्ष ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच विजय भारती, मैन ऑफ द सीरीज कुंदन शर्मा, बेस्ट विकेट कीपर राकेश तिवारी रहे। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार, सचिव संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, अमित कुमार, रंजीत कुमार, रक्तिम मेहता, रोहित यादव, विनय कुमार, तनु यादव,अरशद शाहीन, रजनीकांत, अशोक यादव आदि मौजूद थे।