गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग में युवराज क्रिकेट एकेडमी (सुपर डिवीजन) और यंग क्रिकेट क्लब (बी डिवीजन ) ने जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाये। शिवम दीप ने 32, शुभल यादव ने 56 रन बनाये।
अरुणोदय क्रिकेट क्लब की ओर से निक्कू सिंह ने 8 ओवर में 28 देकर 4 विकेट चटकाये। प्रिंस ने 8 ओवर में 34 देकर 4 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणोदय क्रिकेट क्लब की टीम 34 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित कुमार ने 28, स्वागत ने 34 रन बनाये।
युवराज क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवीण ने 6 ओवर में 22 देकर दो विकेट लिया। इस तरह मैच युवराज क्रिकेट एकेडमी ने 51 रन से जीत लिया।
बी डिवीजन में यंग क्रिकेट क्लब विजयी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग युवराज क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन बनाये। शिवम ने 32 रन बनाये। यंग क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिया।
यंग क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रजनीश ने 40 , फवाद ने 32 रनों की पारी खेली।
यंग युवराज क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने 5 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार यंग क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
इस अवसर पर गया जिला के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार, सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, पुलस्कर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार, अमित कुमार, अरशद शाहीन, रजनीकांत, संजीत सुमन, अशोक यादव आदि मौजूद थे।