25 C
Patna
Saturday, December 2, 2023

युवराज क्लब बना गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट का चैंपियन

गया। विष्णु सिंह गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब युवराज क्रिकेट क्लब ने जीत लिया है। फाइनल में युवराज क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी को 18 रन से पराजित किया।

टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए युवराज क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये। कुश प्रताप ने 41 रन बनाये। अरुणोदय की ओर से सिंघेश्वर ने 3, निक्कु, जावेद और अभिराज ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में अरुणोदय की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना पाई। अरुणोदय के पांच विकेट 14 रन पर गिर गए थे।

इसके बाद निक्कु ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। निक्कु ने पांच छक्का व एक चौका की मदद से 45 रन बनाये। युवराज क्लब के अभिनंदन ने 2 विकेट चटकाये। कुश प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में ए डिवीजन व बी डिवीजन के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, पुलस्कर सिंह, मुकेश सिन्हा, एस नेयाजुद्दीन, प्रियंकर कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, अशो कुमार, रवींद्र रजक, विनय श्रीवास्तव, एस फैकुद्दीन, रजनीकांत, रविकांत और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights