हाजीपुर, 10 दिसंबर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट क्लब ने डीएनएस क्लब को 39 रन से हराया।
टॉस जीतकर डीएनएस क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूथ क्रिकेट क्लब के विवेक ने 10 रन, दीपेश ने 3 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाज का आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज रत्नेश और आदर्श खाता भी नहीं खोल पाए। उसके बाद जयंत के नाबाद 59 रन और प्रिंस के 34 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खो कर 145 रन बनाए। डीएनएस क्लब की तरफ से कार्तिक ने 2 विकेट और अनुरूद्ध ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनएस क्लब का शुरुआत अच्छी नहीं रही। किसलय ने 0 रन, अभिनव ने 3 रन एवं कप्तान लक्ष्य ने 0 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम के बल्लेबाज आदित्य ने 21 रन, दक्ष ने 13 रन, कार्तिक ने 14 रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाए पूरी टीम 25 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। यूथ क्रिकेट क्लब की तरफ से अनीश ने 4 विकेट, रत्नेश ने 3 विकेट, प्रिंस ने 2 विकेट और विशाल 1 विकेट चटकाये। डीएनएस क्लब के अनीश को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।


