पटना, 22 जनवरी। आप सबों की दुआएं काम आई हैं। जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे बिहार के जाने-माने क्रिकेट अंपायर आशीष सिन्हा की तबीयत में थोड़ी सुधार आई पर इलाज के लिए उन्हें अभी काफी आर्थिक मदद की जरुरत है। क्रिकेट अंपायर व स्कोर अभिनव ने बताया कि आशीष सिन्हा की तबीयत में थोड़ी सुधार हुई है और डॉक्टर ने कहा कि पहले से अब थोड़ा बेहतर है। गौरतलब है कि आशीष सिन्हा का इलाज पटना के अक्षत सेवा सदन में चल रहा है।
नीचे दो अकाउंट नंबर है। एक उनके बहनोई का है और दूसरा उनके भाई अंपायर आशुतोष सिन्हा है। स्क्रैनर का प्रयोग एक लिमिट में होगा। आप कोशिश करें कि पैसा आप उनके भाई आशुतोष कुमार को भेजें। उनके भाई का अकाउंट डिटेल्स दिया हुआ है।
Ashutosh Kumar
Canara Bank
Account Details
3949108002961
CNRB0003949.
9334144629
Paytm Number
Rajesh Ranjan Prashad (Brother in Law)
