मोतिहारी, 21 अप्रैल। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब को 82 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने कुंज के 46 रन व ऋषि के 23 रन की बदौलत 28.5 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाये। स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रूपेश ने 3 व शिवम ने 2 विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें : PATNA DISTRICT SENIOR DIVISION LEAGUE : बाटा सीसी की जीत में चमके आयुष आनंद व शिवम
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब की टीम यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज आशीष के 4 विकेट व मनदीप के 3 विकेट के सामने 21 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ ने 26 रन व नीरज ने 22 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज आशीष को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व शत्रुधन कुमार रहे। वही स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः महफूज व फैसल गनी रहे।
इसे भी पढ़ें : Nanhak Mahato Memorial U-15 Cricket : बसावन पार्क सीए व सीएपी जीते
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 22 अप्रैल को ग्राउंड-2 पर द ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज व नेक्स्ट जेनेरेशन क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी।

