पटना। आशीष मिश्रा (100 रन) के शतकीय प्रहार और मो याकूब (31 रन देकर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वाईएमसीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अमर सीसी पर 116 रनों की जीत हासिल की।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के द्वारा जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ग्राउंड पर खेली जा रही इस लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाये। जवाब में अमर सीसी की टीम 23.3 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में वाईएमसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए आशीष मिश्रा के 100 रन की बदौलत 30 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाये। जवाब में अमर सीसी की टीम 23.3 ओवर में अमर सीसी की टीम विपक्षी बल्लेबाज आशीष मिश्रा के बराबर स्कोर यानी मात्र 100 रन ही बना पाई और इस तरह वाईएमसीसी की टीम 116 रन से जीत हासिल कर ली। मो याकूब को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 30 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन, अमित कुमार 28,आशीष मिश्रा 100, मो याकूब 39,सत्यम नाबाद 29,अतिरिक्त 16, फराज राशिद 2/40, आयुष प्रकाश सिंह 3/45, मंजीत कुमार 1/12
अमर सीसी : 23.3 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट वाशित राशिद 47, आयुष आनंद 17, अतिरिक्त 19, राहुल कुमार 2/15, मो एहसा राजा 2/12, मो याकूब 5/31