आरा 27 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय एच. डी. जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 27 जनवरी को खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाई टेक क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर दिया। मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार खेल दिखाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाई टेक क्रिकेट क्लब की टीम 24.5 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रवि किशन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि मोहित वर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। देव सिंह और राजन ने 11-11 रन बनाए। वाईएमसीसी की तरफ से मोहम्मद अनीस रजा और नीतीश कुमार ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके वहीं विशाल कुमार ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 21.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में सुरेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। आदित्य गुप्ता और चंदन कुमार ने 24-24 रन की अहम पारियां खेलीं। हाई टेक क्रिकेट क्लब की ओर से गुड्डू कुमार और चंदन ने दो-दो विकेट हासिल किए, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।
शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मोहम्मद अनीस रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 1.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्हें सुनीत सिंहा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अजय कुमार तिवारी, अवध कृष्ण शर्मा और अरविंद कुमार चौधरी मौजूद रहे। मुकाबले में अंपायर की भूमिका पीयूष कुमार और श्रीमन ने निभाई, जबकि स्कोरर प्रिंस पाल ने मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम योगदान दिया।