पटना, 12 मार्च। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 12 मार्च को खेले गए मैचों में वाईएमसीसी और पीएसी ने जीत हासिल की।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वाईएमसीसी ने रोमांचक मुकाबले में क्रिसेंट सीसी को 7 रन से जबकि संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीएसी ने मूनलाइट सीसी को 64 रन से पराजित किया।
वाईएमसीसी के हर्षवर्धन को निशांत और पीएसी के अभय को अंपायर आशुतोष कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
वाईएमसीसी बनाम क्रिसेंट सीसी
टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वाईएमसीसी ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाये। मोहम्मद याकूब ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा आशीष ने 32,सत्यम ने नाबाद 29 और श्यामल पांडेय ने 32 रन बनाये।
क्रिसेंट सीसी की ओर से राहुल सिंह ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिसेंट सीसी की टीम कप्तान अमन कुमार के 69 रन के बाद भी 39.4 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट हो गई। निकेश कुमार ने 34, रंजन ने 32 रन बनाये।
वाईएमसीसी की ओर से आशीष ने 34 रन देकर 2, हर्ष वर्धन ने 42 रन देकर 2, श्यामल पांडेय ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये। वाईएमसीसी के हर्षवर्धन (23 रन और दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पीएसी बनाम मूनलाइट सीसी
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पीएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये। अब्दुल हमीद ने 35 रन की पारी खेली।
जवाब में मूनलाइट सीसी की टीम रोहित यादव के 52 रन के बाद 32.3 ओवर में नौ विकेट पर 111 रन ही बना सकी। चार विकेट चटकाने वाले पीएसी के अभय कुमार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मोइनुल हक स्टेडियम
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन, अमित कुमार 23, आशीष 32, विराट पांडेय 20,हर्षवर्धन 23,श्यामल पांडेय 32, मो याकूब नाबाद 38, सत्यम कुमार नाबाद 29, अतिरिक्त 16,राहुल सिंह 2/35, रंजन 1/56, अमन कुमार 1/12, आदित्य शिवम 1/46
क्रिसेंट सीसी : 39.4 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट, सन्नी बिहारी 21, अमन कुमार 69, निकेश कुमार 34,रंजन 32, राहुल सिंह 11, सोनू 20,अतिरिक्त 12, मो याकूब 1/29,श्यामल पांडेय 2/26,सत्यम कुमार 1/35, हर्षवर्धन 2/42, आशीष 2/34
संपतचक ग्राउंड
पीएसी : 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन पर ऑल आउट, अब्दुल हमीद 35,रितेश कुमार निशू 10,अनुराग कुमार 7, यशपाल 19, अभिषेक उपाध्याय 11,राहुल रंजन 29,अजीत कुमार यादव 21,एजाज खान नाबाद 24, अतिरिक्त 19,रोहित शर्मा 2/31, प्रेम शर्मा 3/30,प्रेम भारद्वाज 2/36, रोहित यादव 2/25,पीयूष कुमार 1/34
मूनलाइट सीसी : 32.3 ओवर में नौ विकेट पर 111, अतुल चौहान 14, रोहित यादव 52, प्रेम शर्मा 12, अतिरिक्त 17, रितेश कुमार निशू 3/9,अभय कुमार 4/30,प्रवीण कुमार सिन्हा 2/24
13 मार्च का शेड्यूल
मोइनुल हक स्टेडियम : आरबीएनवाईएसी बनाम सिटी स्टूडेंट्स क्लब
संपतचक ग्राउंड : अदालतगंज सीसी बनाम वाईएमसीसी