पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने आज मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को दो विकेट से पराजित कर सीएबी चैलेंजर कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
मोइनुल हक स्टेडियम राजेंद्रनर के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेल गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आज वाईसीसी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। फलस्वरुप पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने 25 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाये। सूर्यांश ने 8 चौका व दो छक्का के सहारे 79 रन बनाये।
जवाब में खेलते हुए वाईसीसी के बल्लेबाजों ने 23.1 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना कर अपनी टीम को दो विकेट से विजयी बना दिया। आदित्य विक्रम ने सर्वाधिक 57 रन छह चौका व 4 छक्का लगाया।
फाइनल मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने पुरस्कृत किया। क्रिकेट प्रमोटर सुमित शर्मा ने व्यक्तिगत पुरस्कार बांटे। सभी का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह में स्टेट पैनल अंपायर यतेंद्र कुमार, स्कोरर राजा कुमार, राजेश रंजन, क्रिकेट कोच संतोष कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे।
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के खिताब जीतने पर एकेडमी के चेयरमैन सह अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रहबर आबदीन, पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, वरीय क्रिकेटर सुजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार और एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है और आने वाले मैचों में जीत की शुभकामना दी है।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में सात विकेट पर 164 रन, सूर्यांश 79 रन, हिमांशु 22 रन, सुमित 12 रन, अतिरिक्त 23 रन, आयुष पटेल 2/22, यश प्रताप 2/12, सागर 1/11, सुशांत 1/32, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 23.1 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन, आदित्य विक्रम 57 रन, सुशांत 26 रन, आयुष पटेल 17 रन, मोहित 16 रन, यश प्रताप 14 रन, अतिरिक्त 24 रन, सूर्याश्रन 3/11, कृष 2/23, हिमांशु 1/17, तन्मय 1/14, शुभम 1/34,
Hero of Tournament
मैन ऑफ द मैच : आदित्य विक्रम (वाईसीसी)
बेस्ट बैट्समैन : हिमांशु (सीएबी)
बेस्ट बॉलर : आयुष पटेल (वाईसीसी)
बेस्ट विकेटकीपर : अगस्त्या (वाईसीसी)
मैन ऑफ द सीरीज : तन्मय (सीएबी)
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित प्लेयर : रवि कुमार (सीएबी गोल्ड)