पटना, 12 दिसंबर। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे हेमंत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच में वाईसीसी व्हाइट ने वाईसीसी रेड को 50 रन से पराजित किया। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस वाईसीसी व्हाइट ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी व्हाइट ने 23 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाये। आदित्य ने 63 रन की पारी खेली।
जवाब में वाईसीसी रेड की टीम प्राची सिंह के 44 रन के बाद भी 21 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई।
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच सह आयोजन सचिव संतोष कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला वाईसीसी पिंक बनाम वाईसीसी ऑरेंज, वाईसीसी ग्रीन बनाम वाईसीसी व्हाइट के बीच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी व्हाइट : 23 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन, आदित्य 63, अंश 20, आशीष नाबाद 15, प्राची सिंह 2/40, आदित्य 1/30
वाईसीसी रेड : 21 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट प्राची 44 रन, विकास 25 रन, सूरज 20रन, रणवीर 3/31, आशीष 3/26, आकाश 2/21



