पटना। ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित रामभवन पांडे मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने नॉलेज वैली स्कूल को 9 विकेट से पराजित किया।
PDCA तदर्थ समिति द्वारा 12 दिसंबर से आयोजित होगी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
टॉस नॉलेज वैली स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नॉलेज वैली स्कूल ने पहले खेलते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने 17.2 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बना कर मैन अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय ने प्रदान किया।
WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY : हैदराबाद से हारा बिहार पर आर्या सेठ का बेहतर परफॉरमेंस
संक्षिप्त स्कोर
नॉलेज वैली स्कूल : 24.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट सूरज 31 रन, आदित्य 26 रन, विकास 15 रन, अतिरिक्त 31 रन, सचिन 3/13, आशुतोष 2/20, रोहित 2/19, सुशांत 2/35, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 17.2 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन, सौरभ 47 रन, नीतीन 34 रन, आकाश 29 रन, अतिरिक्त 40 रन, रन आउट-1
मैन ऑफ द मैच : सचिन (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी)