पटना, 29 अप्रैल। वाईसीसी चैंलेंजर ट्रॉफी में 29 अप्रैल यानी सोमवार को खेले गए मैच में वाईसीसी पिंक ने वाईसीसी ब्लू को 12 रन से हराया। आयुष (29 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में वाईसीसी ब्लू ने टॉस जीता और वाईसीसी पिंक को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी पिंक ने 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी ब्लू की टीम 16.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय क्रिकेटर राहुल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी पिंक : 16.3 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट राजेश कुमार सिन्हा 10, कृष 28,इंद्रजीत नाबाद 14, आयुष 29, अतिरिक्त 29, अंकिताशु सुमित 1/37, शानू सौरभ 3/57, आकाश कुमार 1/18
वाईसीसी ब्लू : 16.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट अनुज मिश्रा 21, अंकिताशु सुमित 16, शशांत 10, रिषभ हार्दिक 12, अतिरिक्त 40, आयुष 4/30, अनुज कुमार 1/23, युवराज 4/31, इंद्रजीत 1/23