21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

वाईसीसी गया की टीम Faiz Memorial Cricket Tournament के फाइनल में

बक्सर। स्थानीय किला मैदान पर खेली जा रही 17वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में वाईसीसी गया ने डीवाईएमसीसी, मुजफ्फरपुर को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलशाद अहमद एवं शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उनके साथ अन्य सम्मानित अतिथि इंद्र प्रताप सिंह लता श्रीवास्तव जय प्रकाश वर्मा गणेश प्रसाद दीनानाथ ठाकुर मुकेश सर्राफ, मनोज राय, गुड्डू सिंह, पिंटू सिंघानिया, ओमजी यादव, नंदू पांडे, विक्रांत सिंह, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, अजय मिश्रा, राम इकबाल सिंह, प्रमुदित उपाध्याय, सेठ छन्नूलाल वर्मा रोटेरियन रोटेरियन दिनेश जायसवाल आदि मौजूद थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम 134 रन बनाकर आउट हो गई। अर्णव किशोर ने 29, सुदर्शन कुमार सिंह ने 30, यश राज सिंह ने 32, तरुण कुमार सिंह ने 11 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर की टीम की ओर से राहुल किशोर ने 22 रन देकर 2, प्रशांत कुमार सिंह ने 13 रन देकर 1, मयंक कुमार ने 19 रन देकर 4, आशीष ने 29 रन देकर 1 विकेट, अनुनय मिश्रा ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में डीवाईएमसीसी मुजफ्फरपुर की टीम 20 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई। सोनू कुमार ने 27, सैंक वलेचा ने 28, समीर अख्तर ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने।

गया की ओर से निक्कू सिंह ने 32 रन देकर 2, राजू पांडेय ने 17 रन देकर 1, अर्णव किशोर ने 16 रन देकर 2, गौतम कुमार यादव ने 12 रन देकर 4 और सुदर्शन कुमार सिंह ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

मैच के दौरान किला मैदान में हजारों हजार दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रत्येक चौके छक्के पर हजारों रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया। गया की जर्सी के प्रायोजक पिंटू सिंघानिया और मुजफ्फरपुर की टीम के जर्सी के प्रायोजक बीआर ग्रुप है। देवराज हास्पिटल की तरफ से फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा संजय राय फसीह आलम,फरह अंसारी नेमतुल्लाह फरीदी, पंकज वर्मा राजेश यादव मनीष कुमार शेखू फरीदी, खालिद फरीदी इत्यादि मौजूद थे। मैच में एंपायर की भूमिका में राजीव कमल मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे। जबकि कमेंटेटर की भूमिका में जितेंद्र कुमार एवं विक्की जयसवाल और स्कोरर आफताब आलम एवं गोपाल प्रसाद थे।कल का मैच धनबाद रेलवे बनाम वाराणसी के बीच खेला जाएगा।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights