पटना। यूथ क्रिकेट एकेडमी (वाईसीए) ने रॉकमैन को तीन विकेट से हरा महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। वाईसीए के उत्कर्ष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीए के कोच दीपक कुमार ने प्रदान किया।
टॉस रॉकमैन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रॉकमैन ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 120 रन बनाये। आदित्य ने 63 रन, टीअर्स ने 15 और अनवर ने 11 रन बनाये। वाईसीए की ओर से पंकज ने दो, उत्कर्ष ने तीन और अमित ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीए ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रिषभ ने 22, सौरभ ने 44 और प्रत्यूष ने 10 रन बनाये। अनमोल ने 1,टीअर्स ने 1 और श्रेयस ने चार विकेट चटकाये।