पटना, 10 मार्च। पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में 10 मार्च यानी रविवार को एक महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें याशिता सिंह ने 108 रन की शतकीय पारी खेली जबकि सागरिका कुमारी और डॉली कुमारी ने गेंद से कमाल दिखाते हुए क्रमश: चार और तीन विकेट चटकाये।
मुकाबला अमेजिंग स्पोट्र्स और मिरेकल स्पोट्र्स के बीच खेला गया जिसमें अमेजिंग स्पोर्टस ने 156 रन से जीत हासिल की।
पहले बैटिंग करते हुए अमेजिंग स्पोट्र्स ने याशिता सिंह की 108 रन की पारी की बदौलत 30 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाये। याशिता सिंह ने 76 गेंद में 13 चौका व 4 छक्का की मदद से 108 रन बनाये। खुशबू कुमारी ने 20, शिखा सिंह ने 21 रन बनाये। डॉली कुमारी ने 8, स्वर्णिमा ने नाबाद 4 और रुपा ने नाबाद 1 रन बनाये। ममता कुमारी ने 2 रन बनाये।
मिरेकल की ओर से हर्षिता कुमारी ने 33 रन देकर 2, निशा भारती ने 48 रन देकर 2 जबकि साक्षी कुमारी ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मिरेकल स्पोट्र्स की टीम 15.1 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 11 रन कोमल कुमारी ने बनाया। सागरिका कुमारी ने 8 रन देकर 4 और डॉली कुमारी ने 1 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
याशिता सिंह को बेस्ट बैटर और खुशबू कुमारी को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। प्लेयर ऑफ द मैच सागरिका बनीं।
खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य, अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश, रितेश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के कोच अमित यादव, बिहार अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम की मैनेजर रिमझिम कुमारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।