पटना। पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में बुधवार को एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें वाईएसी ने सरदार पटेल सीसी को 111 रनों से हरा दिया।
टॉस वाईएसी ने जीता और 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाये। वाशिद अली ने 36, मंजीत कुमार ने 41, विशाल ने 52 रन बनाये।
जवाब में सरदार पटेल सीसी की टीम 21.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई। रिशु ने 33 रन बनाये। शान ने 29 रनों की पारी खेली। वाईएसी की ओर से रोहित सिन्हा ने सात विकेट 15 रन देकर चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/07/Bihar-Fencing-Association-768x1024.jpeg)