लिवरपूल, 12 सितंबर। भारतीय महिला मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत के लिए इस प्रतियोगिता का चौथा पदक पक्का हो गया।
क्वार्टर फाइनल में मीनाक्षी ने इंग्लैंड की ऐलिस पंफ्री को मात दी। अंडर-19 विश्व चैंपियन पंफ्री को उन्होंने जजों के सर्वसम्मत फैसले से हराया। लंबे कद वाली मीनाक्षी ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाते हुए बैकफुट पर खेलते समय प्रतिद्वंद्वी को करारे पंच जड़े और उन्हें पास आने का कोई मौका नहीं दिया।
इस जीत के साथ मीनाक्षी ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। वह अब जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा) और नुपूर (80+ किग्रा) के साथ उन भारतीय मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने इस विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।