मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एमडीसीए ग्रीन को 3 विकेट से हराया।
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम डी सी ए ग्रीन ने 22 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें एमडीसीए ग्रीन की तरफ से इमरान ने 33, अक्षद ने 18, शिव प्रकाश ने 12 एवं आर्यन ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से जनाब अली ने 4, मोहित ने 2, राजन ने 1, शहबाज ने 1 एवं अभिषेक ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए 115 रन बना लिये। स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से कोमल ने 39, जनाब अली ने 21 एवं शाश्वत ने 15 रन बनाए।
एम डी सी ए ग्रीन की तरफ से इमरान ने एक, शिव प्रकाश ने दो,अमृतांशु ने एक एवं अभिषेक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट के जनाब अली को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं राज कुमार थे वही स्कोरर आर्यन एवं मुरारी मौजूद थे।
कल का मैच:बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी।






