27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Women’s Under-15 Oneday Trophy : बिहार ने सौराष्ट्र को 10 विकेट से हराया

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर-15 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने सौराष्ट्र को 10 विकेट से हराया। ग्रुप बी में पांच मैचों में बिहार ने तीन में जीत हासिल की और दो में उसे हार मिली है। इससे पहले बिहार ने सिक्किम को 204 रन के अंतर और गोवा को पांच विकेट से हराया।

दिल्ली और झारखंड से बिहार को मात खानी पड़ी। ग्रुप बी से दिल्ली 16 अंक और झारखंड ने 16 अंक हासिल किये। दिल्ली ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। झारखंड प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बिहार को 12 अंक मिला।

इंदौर के मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। महज 24.4 ओवर में सौराष्ट्र की पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई। सौराष्ट्र के लिए सर्वाधिक प्रियांशी नाकर ने 25 व अंचिका ने 18 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरा अंक टीम के लिए नहीं जुटा पाया।

बिहार के लिए नैंसी कुमारी ने 6.4 ओवर में 20 रन खर्च कर चार विकेट, काजल कुमारी ने 7 ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट लिए। सागरिका कुमारी व आकृति यादव को भी एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी बिहार की टीम ने लक्ष्य को गीतांजलि रानी के नाबाद 25 व रितिका के नाबाद 28 रन की मदद से बिना किसी नुकसान के 11.4 ओवर में हासिल कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

सौराष्ट्र- 24.4 ओवर में 64 रन पर आलआउट, प्रियांशी नाकर 25, अंचिका 18, काजल कुमारी 2/22, सागरिका 1/10, आकृति यादव 1/11, नैंसी कुमारी 4/20
बिहार– 11.4 ओवर में बिना किसी नुकसान 66 रन, गीतांजलि रानी नाबाद 25, रितिका नाबाद 28

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights