शारजाह, 13 अक्टूबर। मैया बाउचियर (नाबाद 62) और डैनी व्याट-हॉज (51) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के 17वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को रिकार्ड 10 ओवर शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया है।
इंग्लैंड ने स्कॉलैंड के 109 रनों के जवाब में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की और मैदान के चारों ओर शाॅट लगाते हुए रन बटोरे। मैया बाउचियर ने 34 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली।
वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी व्याट-हॉज ने 26 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 113 रन रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। मैया बाउचियर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इससे पहले कप्तान कैथरीन ब्राइस (33) और सेरा ब्राइस (27) की पारियों की बदौलत स्कॉटलैंड ने रविवार को इंग्लैंड को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां स्कॉटलैंड टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने संघर्षपूर्ण शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 38 रन जोड़े। नेट सायवर ब्रंट ने सस्किया हॉर्ली (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सेरा ब्राइस के साथ पारी को संभाला। आठवें ओवर में सोफी एकल्सटन ने सेरा ब्राइस (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। एयलसा लिस्टर (11), लॉरना जैक (शून्य), डार्सी कार्टर (तीन) रन बनाकर आउट हुई।
कैथरीन ब्राइस ने 38 गेंदों में 33 रनों की जुझारू पारी खेली। मेगन मैककॉल (10) और कैथरीन फ्रेजर (छह) रन बनाकर नाबाद रही। स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 109 का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर सोफी एकल्सटन ने दो विकेट लिये। नेट सायवर ब्रंट, लॉरेन बेल, शार्लेट डीन और डैनियल गिब्सन एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।