पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी की महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। वह वहां आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की एकेडमी के साथ दो टी20 व एक वनडे मैच खेलेगी। टीम की कमान रचना कुमारी को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान अंशु अपूर्वा होंगी। यह जानकारी एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने दी।
टीम इस प्रकार है-रचना कुमारी (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान), खुशबू कुमारी, अंड्रे वेलू, अर्चना कुमारी, हर्षिता भारद्वाज, मुस्कान कुमारी वर्मा, निवेदिता भारती, प्रीति कुमारी, शोभना साकेत, विशालाक्षी, बेबी रोजी, ममता पटेल और निक्की कुमारी।
एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने कहा कि इन प्लेयरों का विशेष ट्रेनिंग पिछले महीने से चल रहा है। खिलाड़ियों को अपनी क्षमता की जांच के लिए मैच खेलना अति आवश्यक है। प्रति स्पर्धा बढ़ाने के लिए हमने बिहार के बाहर इन खिलाड़ियों को मैच के लिए भेजा है। उम्मीद है इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा जो आने वाले मैचों में इनके लिए फायेदमंद होगा।
38